Delhi Assembly Election 2020: Navjot Sidhu बने Congress के स्टार प्रचारक | Oneindia Hindi

2020-01-22 298

Preparations for campaigning for the Delhi Assembly elections have intensified. All parties don't want to leave any stone unturned to win the election. Meanwhile, the Congress has released a list of star-campaigners. Apart from Sonia Gandhi and Rahul Gandhi, the names of Congress General Secretaries Priyanka Gandhi Vadra and Navjot Singh Sidhu are also included in the list. Sidhu was not named in the list of campaigners during the Haryana Assembly elections.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की तैयारियां तेज हो गई है। सभी पार्टियां चुनाव जीतने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर स्टार-प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी शामिल है। सिद्धू का नाम हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचारकों की लिस्ट में नहीं था।